Site icon Kgp News

स्वस्थ होकर घर लौटा गणेश ,पश्चिम मेदिनीपुर जिले का प्रथम कोरना मरीज था गणेश, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहननाअब अनिवार्य

खड़गपुर। कोरोना पर जीत हासिल कर गणेश के घर लौटने पूरे दासपुर में खुशी की लहर है। दासपुर के निजामपुर गांव का गणेश आई डी अस्पताल  बेलियाघाटा से एम्बुलेन्स में गांव तक आए व घर पहुंच कर उत्साहित दिखे। गणेश ने लोंगो को भरोसा बढ़ाते कहा कोरोना पर जीत हासिल हो सकती है बशर्ते सही समय पर अगर इलाज ले लिया जाए ।उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि उसके पिता और पत्नी भी स्वस्थ होकर जल्द ही घर लौटेंगी ।उन्होने  आई डी अस्पताल के डाक्टर , नर्स की प्रशंसा की। ज्ञात हो कि गणेश स्वर्ण कारीगर है जो कि मुम्बई से लाकडाउन के समय घर लौटा था व वह पश्चिम मेदिनीपुर जिले का प्रथम कोरोना मरीज था फिलहाल उसके पिता व पत्नी का भी कोरोना का इलाज चल रहा है गणेश के पाजिटिव पाए जाने के बाद निजामपुर गांव को पुलिस सील कर दिया था अब गांव में खुशी की लहर है। ज्ञात हो कि गणेश के परिवार के तीन व बेलदा के वृद्ध सहित पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अब तक कुल चार कोरोना पाजिटिव मरीज है।  इधर राज्य सरकार की ओऱ से सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है।

Exit mobile version