Site icon Kgp News

रेलवे ने पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

खड़गपुर। लाकडॉउन की अवधि के दौरान साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से जरूरी सामानों, दवाइयों व खाने-पीने की चीजों की निरंतर सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न रूटों पर  पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है जो कि 3 मई तक चलेगी। पार्सल ट्रेनें शालीमार-मुंबई,  शालीमार-पोरबंदर, शालीमार-रांची, हावड़ा-यशवंतपुर, हावड़ा-सिकंदराबाद, टाटानगर-इटारसी के बीच चल रही है। खड़गपुर  रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि खड़गपुर डिवीजन में लगभग पचास कर्मचारी अनवरत काम कर रहे हैं लोग निम्न नं पर 24×7 बुकिंग के लिए डायल कर सकते हैं।
Garden Reach :    9002080984
Kharagpur :           9002081920
Chakradharpur:    9771482252
Ranchi :                  9771448989

Exit mobile version