Site icon Kgp News

साढ़े 21 किलो गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के नई खोली इलाके से किशोर बिशाल उर्फ सूर्या मामा व छोटू केशरी उर्फ संतोष को पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए बुधवार की रात नई खोली से साढ़े 21 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार गिया गया है दोनों नीमपुरा के रहने वाले है पुलिस का कहना है कि ये लोग गांजा खड़गपुर बस स्टैंड से नीमपुरा ले जा रहे थे।

ज्ञात हो कि व्यापारी को फिरौती की धमकी देने के मामले में भी पुलिस दोनों को तलाश रही थी। ज्ञात हो कि मामा मथुराकाठी, चूनाबस्ती व संतोष नीमपुरा कनक दुर्गा मंदिर के रहने वाले है। 

Exit mobile version