Site icon Kgp News

राहत सामग्री बांटे गए

खड़गपुर ,सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, खड़गपुर एम्बुलेंस डिवीजन के स्वयंसेवकों ने   जरूरतमंद और गरीब लोगों को चावल, दाल, आलू और साबुन के कुल 100 पैकेट वितरित किए हैं।रबींद्रपल्ली, वार्ड नंबर – 33, मालिंचा, चडीपुर, बुलबुलचट्टी, आदिवासी पाड़ा और भूतडांगा, कौशल्या आदि इलाकों में पैकेट वितरित किए गए

इधर मातंगिनी हाजरा महिला वाहिनी के तरफ़ से गरीबों को 2 किग्रा चावल, 1 किग्रा आटा, आलू 1 किग्रा, सर्फ 250 ग्राम दिया गया। इस चुमकी बनर्जी, सजल राय उपस्थित थे।

Exit mobile version