Site icon Kgp News

महिला की जली हुई नग्न लाश मिलने से उत्तेजना

  1. खड़गपुर। अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिलने से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गुड़गुड़ीपाल थाना के डुमुरकाटा हेतियाशोल जंगल से मिलने से इलाके में उत्तेजना है। जानकारी के मुताबिक ग्रामवासी जब शिकार के लिए गए थे तो महिला की लाश देख पुलिस को खबर देने पर पुलिस आज लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है लाश अर्धजली अवस्था में है आशंका है कि दुष्कर्म के बाद महिला को जला कर हत्या कर दी गई । पुलिस का कहना है कि लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है मामले की जांच चल रही है।

Exit mobile version