Site icon Kgp News

भारती घोष ने बाहर फंसे मजदूरों के राहत के लिए मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी व पत्रकारो के लिए बीमा की मांग फोटोः भारती घोष

खड़गपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भारती घोष ने अन्य राज्यों में फंसे बंगाल के मजदूरों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। भारती ने अपने पत्र मे कहा कि बंगाल के विशेषकर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर के स्वर्ण कारीगर मुंबई, गुजरात व राजस्थान सहित देश के अन्य हिस्सों में फंसे है दासपुर के ही स्वर्ण कारीगर की संख्या दो लाख है। उन्होने  मजदूरों की सहायता के सभी राज्यों में टास्क फोर्स गठन की मांग की है ताकि बाहर में फंसे राज्य के मजदूरो  की मदद की जाए। उन्होने कहा कि बाहर से आए मजदूरों जिन्हे भारती ने वीडियो जारी कर वैश्विक आपदा कोरोना में काम कर रहे पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी व पत्रकारों के लिए कोरोना बीमा की मांग की है। उन्होने कहा कि दूसरे राज्य से आए मजदूर जिन्हें क्वारेंटाईन की सलाह दी है वे लोग इसके नियम का पालन कर रहे हैं या नहीं प्रशासन को नजर रखनी चाहिए अन्यथा इसके दुखद परिणाम होंगे। भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर में रहने के लिए आह्वान का समर्थन करने की बात करते हुए कहा कि जैसे हमने चेचक, पोलिया पर जीत पाई वैसे ही कोरोना से विजय पाना है उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई दो देशों के बीच होने वाले युद्ध से भी भयानक है। 

Exit mobile version