खड़गपुर। जमाखोरी व अन्य समस्याओं से निबटने के लिए आज खड़गपुर शहर थाना में व्यवसायियों को लेकर बैठक हुई जिसमें जमाखोरी के खिलाफ कड़ा कार्ऱवाई करने की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए एसडीओ वैभव चौधरी ने कहा कि जमाखोरी की शिकायत सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज बैठक हुई व कार्यकारी समिति बनाने का निर्णय लिया गया जो कि उक्त मामलों को देखेगी। ज्ञात हो कि आज की बैठक में सब्जी बाजार में हो रही भीड़ को रोकने के लिए खरीदा सब्जी बाजार को स्थानांतरित करने व विक्रेताओं को दूर दूर बैठाने का ऩिर्णय लिया गया पार्षद उक्त मुद्दों को देखेंगे। इस अवसर पर किसी भी तरह की समस्याओं को देखते हुए खड़गपुर एसडीओ कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर भी है जो कि सुबह 8 बजे से रात दस बजे तक खुला रहेगा नंबर है 03222-225513
एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के आवागमन में बाधा नहीं होगी लेकिन जमाखोरी हुई तो बख्शा नहीं जाएगा। बीमारों के सुविधा के लिए दवा दुकान में फोन करने पर घर बैठे दवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया ताकि दुकानों में भीड़ ना हो खड़गुपर ड्रग एसोशिएसन के सचिव दिलीप प्रमाणिक ने कहा कि गुरुवार को दवा दुकानदारों की सूची फोन संख्या सहित प्रशासन को सौंप दिया जाएगा ताकि काम सुचारु रुप से चल सके उन्होने कहा कि कर्मचारियों की कमी होने से सेवा पर असर पड़ा है। इस अवसर पर पार्षद सरिता झा ने रेशमी मेटालिक्स में काम बंद ना होने का मुद्दा उठाने का जवाब देते हुए एएसपी काजी ने कहा कि मेटालिक्स के कुछ युनिट में काम हो रहे हैं वैसे भी स्टील उद्योग को छूट मिली हुई है उन्होने उम्मीद जाहिर की कि आर्डर कम होने से जल्द ही काम बंद भी हो सकते हैं। इस अवसर पर विधायक प्रदीप सरकार, एसडीपीओ सुकमल कांति दास, थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व व्यापारी अन्य उपस्थित थे।