Site icon Kgp News

जमाखोरी के आरोप में सात व्यापारी गिरफ्तार, खड़गपुर के आलू प्याज गोदामों में पड़े छापे

खड़गपुर। खड़गपुर के आलू प्याज गोदामों में आज छापे पड़े व जमाखोरी के आरोप में कुल सात व्यापारी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को शहर के गोलबाजार व खरीदा इलाके में पुलिस ने आलू, प्याज व्यापारियों के खिलाफ अभियान चलाया व कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया एसडीपीओ खड़गपुर सुकमल कांति दास का कहना है कि थोक में आलू 13 रु प्रति किलो होने के बावजूद खुदरा व्यापारी 20-25 रु किलो में आलू बेच रहे थे
खड़गपुर पोटैटे युनियन के महासचिव जावेद अहमद खान का कहना है कि प्याज आज थोक में 15 से 24 रु किलो रही व्यापारियों की गिरफ्तारी पर उन्होने कहा कि शहर के बाहर होने के कारण उसे इस बारे में जानकारी नहीं है खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। ज्ञात हो कि रविवार को जनता कर्फ्यू होने के कारण आज शहर के गेटबाजार, गोलबाजार व खऱीदा बाजार सहित अन्य बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ी जिसका फायदा कुछ दुकानदार उठाना चाह रहे थे।

Exit mobile version