Site icon Kgp News

जनसहयोग के लिए बनाए जा रहे वोलंटिअर्स के डेटाबेस

खड़गपुर। खड़गपुर शहर में लोगों के मदद के लिए प्रशासन वोलंटिअर्स की डेटाबेस तैयार कर रही है एसडीओ वैभव चौधरी ने बताया कि लाकडाउन के दौरान बाजारों व दुकानों की लाइन नियंत्रण करने, पड़ोसियों को दवा या राशन पहुंचाने या अन्य सेवाओं के लिए स्वंयसेवकों की निःशुल्क मदद ली जाएगी। उन्होने कहा कि जो भी व्यक्ति सहायता देना चाहते हैं एसडीओ कार्यालय स्थित सिविल डिफेंस टोल के नंबर 03222-225513 में फोन कर नाम रजिस्टर करा सकते हैं। इधर प्रशासन दवा विक्रेताओं व एंबुलेंस की भी डेटाबेस तैयार कर रही है ताकि लोगों को मदद दिलाया जा सके। पार्षद राजू गुप्ता ने कहा कि आज खरीदा बाजार के सब्जी विक्रेताओं को दूर दूर बैठाया गया उन्होने कहा कि भीड़ को कम करने के लिए खाने पीने की सामान सुबह 8-12 व शाम से 6-8 तक खुले रहेंगे।

Exit mobile version