Site icon Kgp News

ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर कमेटि ने शुरु की मोबाइल नारायण सेवा

खड़गपुर। ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर कमेटि की ओर से गुरुवार से मोबाइल नारायण सेवा शुरु की गई जिसके तहत खड़गपुर शहर के गिरिमैदान, बोगदा, खरीदा, चांदमारी अस्पताल परिसर सहित अन्य इलाकों में 150 भिखारियों को खाना बांटा गया। कमेटि से जुड़े श्री राव ने कहा कि आने वाले 14 अप्रैल तक मंदिर कमेटि जरुरतमंदो के लिए खाने की व्यवस्था करेगी।

Exit mobile version