Site icon

सोलापुरी माता मंदिर में हुआ कोटाअमावस्या पूजा

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के सोलापुरी माता मंदिर में मंगलवार को कोटामावस्या के अवसर पर माता की पूजा अर्छना हुई हांलाकि पूजा में सिर्फ पुरोहितों ने शिरकत की कोरोना को देखते हुए मंदिर को बंद कर कर दिया गया है ज्ञात हो कि बुधवार को तेलुगु नववर्ष उगादी त्यौहार है व इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मंदिर आते हैं पर इस साल भक्तों को मंदिर प्रांगण से दूर रखा गया है। 

Exit mobile version