Site icon Kgp News

सिम्फनी ने लांच किए कूलर के नए माडल

खड़गपुर। सिम्फनी की ओर से खड़गपुर के निजी होटल में कुलर के नए माडल लांच के साथ डीलर मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक कुमार पंकज ने नया माडल लांच किया जो कि अत्याधुनिक तकनीकी के साथ 3डी डाइट न्यू सुमो वें मोबिकुल की वाइड रेंज में हैं।

 महाप्रबंधक कुमार पंकज ने बदताया कि सिमंफनी ग्राहकों के रुचि के इनोवेशन माडल्स प्रस्तुत करता है जिसके कारण कंपनी बीते दस साल से 30 फीसदी कंपाउंड ग्रोथ दर्ज कर रहा है घरेलू बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी आधे से ज्यादा है। सिम्फनी की कुलर की पहुंच दुनिया के 67 देशों में हो गई है। कंपनी की उत्पादन इकाई चीन, अमेरिका, मेक्सिको एवं आस्ट्रेलिया जैसे विकसित देशो मे  भी है। विश्वजीत दास ने डीलरों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उम्मीद है कि ग्राहकों के साथ डीलर भी नए उत्पाद से संतुष्ट होगा। इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर अमित प्रसाद, जोनल सर्विस हेड साउथ बंगाल प्रदीप मेनन व अन्य उपस्थित थे।   

Exit mobile version