Site icon Kgp News

सस्पेक्टेड कोरोना रोगी के बंगलोर से असम भागने की संदेह को लेकर हड़कंप

खड़गपुर। सस्पेकटेड कोरोना रोगी के बंगलोर से असम जाने की बात सुन ट्रेन के यात्री आनन फानन में ट्रेन से उतरने लगे जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया हांलाकि ट्रेन की जांच के बाद भी रोगी का कोई सुराग नहीं मिला। ज्ञात हो कि रेलवे के आरपीएफ व जीआरपी को किसी ने युवक का फोटो फारवर्ड किया था कि वह कोरोना रोगी है व बंगलोर से असम अपने घर जा रहा है। रेल प्रशासन फोटो व संदेश मिलने के बाद हरकत में आई व स्वास्थय विभाग की टीम बना आरपीएफ व जीआरपी ने ट्रेन के खड़गपुर स्टेशन में  माईकिंग की व यात्रियों की जांच की कोरोना रोगी होने की आशंका से लोगों में अफरातफरी मच गई कई लोग ट्रेन के खिड़की से ही निकल पड़े। हांलाकि कथित रोगी का कोई पता नहीं चला।

इस संबंध में आरपीएफ के डीएससी विवेकानन्द का कहना है कि युवक का विजयावाड़ा से फोन बंद है युवक कोरोना रोगी के संपर्क में था इसलिए उसके कोरोना होने की आशंका है यात्रियों से भी फोटो दिखाया गया पर कोई उसका सुराग नहीं दे सका। आशंका है कि वह ट्रेन से कहीं उतर गया हो आखिरकार दोपहर में आधा घंटा की जांच के बाद ट्रेन को कोलकाता के लिए रवाना किया गया। 

Exit mobile version